जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा: उत्तरप्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण यूपी रेरा के क्षेत्रीय कार्यालय सेक्टर गामा 2 में शुक्रवार को बिल्डर प्रबंधन के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता यूपी रेरा के अध्यक्ष राजीव कुमार ने की बैठक में रेरा अध्यक्ष ने कहा कि जो बिल्डर परियोजनाएं पूरी होने वाली है। उन्हें अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यदि फंडिंग चाहिए तो वह अपना आवेदन एसबीआइ कैपिटल में जमा करें।
फंडिंग के लिए प्रोजेक्ट का रेरा में पंजीकरण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि अपर्याप्त फंड के कारण कार्य रुका हुआ हो, परियोजना की कुछ संपत्ति सकारात्मक हो और एक यूनिट की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट को अधिकतम 400 करोड़ दिए जा सकते हैं । बैठक में यूपी रेरा सदस्य भानु प्रताप सिंह सचिव अबरार अहमद आरडी पालीवाल समेत विभिन्न बिल्डर के प्रतिनिधि मौजूद रहे।